Hero मोटोकोर्प ने स्पोर्ट्स बाइक सैगमेंट में Xtreme Sports के नाम से नया मॉडल लॉन्च किया है। मौजूदा मॉडल Xtreme के इस स्पोर्टी वैरियेंंट को कम्पनी ने पिछले ऑटो एक्स्पो में डिस्प्ले किया था।
हीरो मोटोकोर्प ने जून में ही Passion Pro का नया अवतार लॉन्च किया था।
कम्पनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि Xtreme स्पोर्ट्स में 149.2 सीसी का इंजन लगा है जिससे 8500 आरपीएम पर 15.6 बीएचपी की टॉप पावर और 7 हजार आरपीएम पर 13.5 एनएम का टॉप टॉर्क मिलता है। कम्पनी का दावा है कि Xtreme स्पोर्ट्स 60 की स्पीड सिर्फ 4.7 सैकंड में ही पकड़ लेती है।
Xtreme स्पोर्ट्स को स्टायलिश बनाने के लिये Hero ने एअरोडायनामिक वायज़र से लैस फ्रंट काउल के अलावा इसमें एलईडी पायलट के साथ नया हैडलैम्प दिया है। Xtreme स्पोर्ट्स में स्प्लिट स्टेप सीट, टू-पीस ग्रेब रेल, स्टायलिश मफलर कटर से लैस एक्जॉस्ट भी है।
पांच कलर में पेश इस बाइक में डिजिटल-एनेलॉग मीटर कंसोल है और फ्रंट व रिअर व्हील में डिस्क ब्रेक दिये गये हैं।
कम्पनी ने Xtreme स्पोर्ट्स को सिंगल और डबल डिस्क वैरियेंट में पेश किया है। जिनकी जयपुर में एक्स-शोरूम कीमत
SELF START DOUBLE DISC BRAKE ALLOY WHEEL RS. 75,000
SELF START DISC BRAKE ALLOY WHEEL RS. 71,900