देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata मोटर्स ने GST का लाभ पहुंचाते हुए अपने यात्री वाहनों के दाम 2.17 लाख रुपये तक कम करने की घोषणा की है।
Tata मोटर्स के पैसेंजर बिजनस यूनिट के अध्यक्ष मयंक पारिक ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी। इस बयान में उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने पैंसेजर वीइकलों पर 12 फीसदी तक की कमी की है।
मयंक पारिक ने बताया, ‘जीएसटी लागू होने के बाद हमने पूरा लाभ अपने ग्राहकों को पहुंचाने का फैसला किया है। हम अपने यात्री वाहनों पर 12 प्रतिशत तक दाम कम कर रहे हैं। यह राशि 3300 रुपये से लेकर 2.17 लाख रुपये तक होगी जो कि विभिन्न वाहन मॉडल पर आधारित होगी।’
उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करके पूरे देश में एक समान कर लागू करने के लिए कंपनी केंद्र सरकार के प्रयासों का तहेदिल से स्वागत करती है।
पारिक ने कहा कि इससे देश में कारोबार सुगमता बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था विशेषकर आटोमोबाइल उद्योग में एक नई शुरुआत होगी।