होन्डा कार इंडिया ने भारत में अपने बेस्ट सेलर सेडान Honda City का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है। स्टायलिश व स्पोर्टी एक्स्टीरियर डिजायन, बेहतर सेफ्टी पैकेज और एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस न्यू Honda City की प्राइस 8.50 से 13.57 लाख रुपये के बीच है।
एडवांस्ड, एनरजेटिक एंड स्मार्ट कॉन्सेप्ट पर डिजायन चौथी पीढ़ी की न्यू होन्डा सिटी में एलईडी हैडलैम्प, एलईडी डीआरएल, एलईडी फोगलैम्प, 16 इंच अलॉय व्हील आदि के अलावा डिजिपैड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
न्यू Honda City को लॉन्च करते हुये होन्डा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट एंड सीईओ योइचिरो यूएनो ने कहा है कि 1998 में लॉन्च से अब तक 6.5 लाख Honda City बिक चुकी हैं और यह लगातार 14 बार जेडी पावर आईक्यूएस में पहले पायदान पर रही है।
न्यू Honda City में कम्पनी ने सैगमेंट में पहली बार ऑटो फोल्डिंग रिअर व्यू मिरर दिये हैं। 17.7 सेमी का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम डिजिपैड में सैटेलाइट नेवीगेशन, वॉइस रिकॉगनिशन, ब्लूटूथ टेलीफोनी, ऑडियो स्ट्रीमिंग, 1.5 जीबी इंटरनल मैमोरी, दो यूएसबी स्लॉट, 2 एसडी कार्ड स्लॉट के अलावा इंटरनेट के लिये वाई-फाई सपोर्ट और मिरर लिंक आदि फीचर भी दिये गये हैं।
ड्यूअल टोन बेज एंड ब्लैक इंटीरियर थीम वाली न्यू Honda City में 1.5 लीटर का आईडीटेक डीजल इंजन है जिससे 100 पीएस पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है। 6-स्पीड मैन्यूअल ट्रान्समिशन से लैस डीजल इंजन का सर्टिफाइड मायलेज 25.6 किमी है।
इसमें पेट्रोल इंजन भी 1.5 लीटर का है जिससे 119 पीएस पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क मिल सकता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्यूअल ट्रान्समिशन के अलावा 7-स्पीड पैडल शिफ्ट के साथ सीवीटी ट्रान्समिशन का ऑप्शन भी है। पेट्रोल इंजन और मैन्यूअल ट्रान्समिशन में न्यू होन्डा सिटी का सर्टिफाइड मायलेज 17.4 किमी है।
कम्पनी ने ड्यूअल फ्रंट एअरबैग, एबीएस-ईबीडी, 3 पॉइंट सीट बेल्ट के अलावा न्यू Honda City में इम्पेक्ट मिटिगेटिंग फ्रंट हैडरेस्ट और रिअर विंडशील्ड डीफोगर सहित कई सेफ्टी सभी वैरियेंट्स में दिये हैं।
होन्डा कार्स इंडिया ने न्यू सिटी में टॉप एंड ज़ीएक्स वैरियेंट भी शामिल किया है जिसमें 6 एअरबैग, ऑटोमेटिक हैडलाइट्स, हैडलैम्प ऑटो ऑफ टाइमर और रेन सेंसिंग वाइपर आदि फीचर दिये हैं।
नई Honda City पर कम्पनी 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है साथ ही 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी ली जा सकती है।
Honda City Vs Maruti Ciaz Price Comparison