अमेरिकी कम्पनी ने नई पीढ़ी की Ford Figo को जिस एंट्री प्राइस पर लॉन्च किया है वो स्विफ्ट से नीचे के कॉम्पेक्ट हैचबैक सैगमेंट की दिशा बदल सकती है। 4.3 लाख रुपये की नई दिल्ली में शुरूआती कीमत पर कम्पनी Ford Figo में ड्राइवर एअरबैग स्टेन्डर्ड फीचर के रूप में दे रही है।
Ford Figo के बेस वैरियेंट में ड्राइवर एअरबैग मिलेगा जबकि इसके बाद के वैरियेंट में ड्यूअल फ्रंट एअरबैग दिये गये हैं। टॉप एंड टाइटेनियम+ वैरियेंट में 6-एअरबैग मिलेंगे।
कम्पनी के साणंद गुजरात प्लांट में बनने वाला Figo Aspire के बाद यह दूसरा मॉडल है। Ford Figo तीन इंजन ऑप्शन के साथ आई है । 1.2 लीटर टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन से 88 पीएस पावर और 112 एनएम का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के लिये सर्टिफाइड मायलेज 18.16 किमी है। पेट्रोल का दूसरा इंजन 1.5 लीटर टीआई-वीसीटी है जो सिर्फ 6-स्पीड पावरशिफ्ट ऑटो ट्रान्समिशन वैरियेंट में ही उपलब्ध होगा। इस इंजन से 112 पीएस पावर और 136 एनएम का टॉर्क मिलता है और मायलेज करीब 17 किमी होगा। तीसरा इंजन 1.5 लीटर टीडीसीआई डीजल है जिससे 100 पीएस पावर और 215 एनएम का टॉर्क मिल सकता है। 1.5 लीटर डीजल इंजन के लिये सर्टिफाइड मायलेज 25.83 किमी है। ये तीनों ही इंजन ऑप्शन कॉम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर वाले हैं।
सात कलर ऑप्शन में आई नई पीढ़ी की Ford Figo में एबीएस-ईबीडी, एपलिंक और 4.2 इंच के मल्टी फंक्शन स्क्रीन के साथ फोर्ड सिंक सिस्टम, माईकी, पेरिमीटर अलार्म, ऑटो एसी, इलेक्ट्रिक विंग मिरर, अलॉय व्हील और हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि फीचर मिलेंगे।