Mahindra ने अपने एमपीवी मॉडल Marazzo चार वैरियेंट्स में 9.99 से 13.90 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। Marazzo में नया 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसके मुकाबले में टाटा हेक्सा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा आदि मॉडल हैं।
Mahindra Marazzo में 1.5 लीटर का डी15 चार सिलिंडर इंजन दिया गया है जिससे 121 बीएचपी पावर और 300 एनएम का टॉर्क मिलता है। कम्पनी ने इसमें 6-स्पीड मैन्यूअल गियरबॉक्स दिया है लेकिन ऑटोमेटिक ट्रान्समिशन का ऑप्शन नहीं है। महिंद्रा पेट्रोल वेरियंट पर भी काम कर रही है और इसे मांग के आधार पर बाद में पेश किया जाएगा।
सेफ्टी के नाम पर Marazzo में ड्यूअल फ्रंट एयरबैग, इंजन इमोबिलाइज़र, एबीएस-ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रिअर पार्किंग सेंसर और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
महिन्द्रा Marazzo को आप फुल फंक्शनल एमपीवी कह सकते हैं क्योंकि इसमें 7 और 8 सीट के ऑप्शन हैं। खास बात यह है कि थर्ड रो के पैसेंजर के लिये भी यह बहुत कम्फर्टेबल है।
चार वैरियेंट में आई Mahindra Marazzo का डिजायन शार्क से प्रेरित है और फ्रंट ग्रिल से ही इसका अहसास हो जाता है।
इंटीरियर में ड्यूअल टोन थीम है और डैशबोर्ड से लेकर अपहोल्स्टरी तक सबकुछ इसी कॉम्बिनेशन में हैं। 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो स्टेन्डर्ड है लेकिन एपल कारप्ले नहीं है। 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल और ब्लूटूथ टेलीफोनी आदि के बटन दिये गये हैं। Marazzo में रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिये गये हैं जो दूसरी और तीसरी लाइन की सीट्स के पैसेंजर के लिये बहुत कम्फर्टेबल है।
महिंद्रा ने Marazzo में एंड्रॉयड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और महिंद्रा टेलेमेटिक्स सिस्टम दिया है साथ ही इसमें क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल इन्फॉर्मेशन सिस्टम भी हैं।
MARAZZO EX-SHOWROOM PRICES (IN RS.) | |||
Model | 7-seater | 8-seater | |
M2 | 9,99,000 | 10,04,000 | |
M4 | 10,95,000 | 11,00,000 | |
M6 | 12,40,000 | 12,45,000 | |
M8 | 13,90,000 |