Mahindra एंड महिन्द्रा ने अपने एंट्री लेवल मॉडल KUV100 का नया अवतार लॉन्च किया है। पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शन में आई KUV100 NXT की जयपुर में एक्स-शोरूम कीमत 4.42 से 7.43 लाख रुपये के बीच है।
केयूवी100 के मुकाबले KUV100 NXT में Mahindra ने बॉडी डिजायन एंड स्टाइल, फीचर, इंटीरियर और सेफ्टी के लिहाज से करीब 40 बदलाव किये हैं।
इसकी फ्रंट डिजायन को बोल्ड लुक देने के लिये क्रोम इन्सर्ट के साथ नई फ्रंट ग्रिल दी गई है। ड्यूअल चेम्बर हैडलैम्प और 15 इंच के ड्यूअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील भी हैं। साथ ही ओवरऑल ब्लैक कलेडिंग भी दी गई है।
KUV100 NXT में 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें जीपीएस नेवीगेशन, वॉइस अलर्ट के साथ ड्राइवर इन्फॉर्मेशन सिस्टम, महिन्द्रा ब्लूसेंस और इलेक्ट्रॉनिक टेम्परेचर कंट्रोल पेनल दिया गया है।
कम्पनी ने इसके इंटीरियर को भी पहले से बेहतर किया है और अब इसमें ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन दिये गये हैं।Mahindra के अनुसार KUV100 NXT में ड्यूअल फ्रंट एअरबैग और एबीएस सभी वैरियेंट्स में स्टेन्डर्ड फीचर के रूप में मिलेंगे। कम्पनी ने कहा है कि पांच वैरियेंट्स के2, के2+, के4+, के6+ और के8+ में आई केयूवी100 एनएक्सटी में अब 6-सीट स्टेन्डर्ड होंगी लेकिन 5-सीट ऑप्शन को डिमांड पर ही बनाया जायेगा।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने केयूवी100 को जनवरी 2016 में लॉन्च किया था और पिछले 20 महिनों में इसकी कुल 60 हजार यूनिट्स बिकी हैं।
इस माइक्रो एसयूवी में लगे 1.2 ली. पेट्रोल इंजन से 82 बीएचपी पावर मिलती है जबकि 1.2 ली. डीजल इंजन 77 बीएचपी पावर जेनरेट करता है।