-70 हजार Creta की बुकिंग
15 महिने पहले आई Elite I20 बहुत तेजी से 1.5 लाख के लेवल को पार कर गई यानि हर महिने औसत दस हजार। प्रीमियम प्राइस के बावजूद Elite I20 पांच लाख से ज्यादा कीमत वाले प्रीमियम कॉम्पेक्ट सैगमेंट में इसका मार्केट शेयर 66 फीसदी है। Elite I20 के मुकाबले Maruti Baleno, Honda Jazz और Volkswagen Poloभी मार्केट में मौजूद हैं।
मारुति और ह्यूंदे देश की दो सबसे बड़ी कम्पनी हैं। मुकाबले में अब तक मारुति भारी पड़ी और बेस्ट सेलर के टॉप-4 पायदान पर मारुति का कब्जा है। लेकिन पहली बार लगातार दो मॉडलों को मिले रिकॉर्ड सपोर्ट से ह्यूंदे ने मारुति के दबदबे को गहरी चोट पहुंचाई है।
यह पहला मौका है जब मारुति के लगातार दो मॉडल ह्यूंदे के उसी सैगमेंट के मॉडलों से बहुत पीछे छूट गये हैं।
ह्यूंदे ने कहा है कि Compact SUV Creta के लिये भारत में बुकिंग 70 हजार के लेवल को पार कर चुकी है और 3.4 लाख ग्राहकों ने उसके बारे में पूछताछ की है। एक्सपोर्ट मार्केट में भी मेड इन इंडिया Creta के लिये 17 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली हैं। पिछले महिने ह्यूंदे ने 9 हजार के करीब Creta का उत्पादन किया था जिसे कम्पनी बढ़ाकर 10 हजार तक पहुंचाने की कोशिश में है।
Elite I20 और Creta ह्यूंदे मोटर कम्पनी के गलोबल मॉडल हैं और भारत इनके लिये मैन्यूफैक्चरिंग हब है।