
रिवाइवल के दौर से गुज़र रही Honda कार्स इंडिया ने प्रीमियम सुपरहैच Jazz 2020 को 7.49 लाख रुपये की एंट्री प्राइस पर लॉन्च किया है। कम्पनी ने न्यू जैज़ की स्टाइलिंग से लेकर फीचर पैकेज को भी अपग्रेड किया है।
तीन वैरिएंट्स v, vx और zx में आई Jazz 2020 में मैन्यूअल और ऑटो ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे टॉप एन्ड वेरिएंट ZX CVT की एक्स -शोरूम प्राइस 9.73 लाख रुपये रखी गई है।
स्टान्स और इंटीरियर रूम के लिहाज़ से अपने सेगमेंट में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली Jazz 2020 में टॉप एन्ड वेरिएंट ZX पहले उपलब्ध नहीं था। हैचबैक सेगमेंट में टॉप ऑफ़ द लाइन पोजिशनिंग वाली न्यू जैज़ में कम्पनी वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी है।
जैज़ को Honda ने ग्लोबल मार्केट में 2001 में लॉन्च किया था और अब तक 50 लाख से ज़्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, भारत में होंडा कार्स इंडिया ने जैज़ को पहली बार 2009 में उतरा था।
New Jazz में होंडा ने सॉफ्ट टच पैड डैशबोर्ड, क्रूज़ कंट्रोल, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल से लैस ऑटोमेटिक AC, MID, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, टेलीफोनी और वॉइस कंट्रोल के साथ ही स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस के साथ होंडा स्मार्ट की सिस्टम आदि फीचर्स भी दिये गये हैं।
354 लीटर के बूटस्पेस वाली Jazz 2020 में लगे 1. 2 लीटर I-VTEC पेट्रोल इंजन से 90 पीएस पावर और 110 एनएम का टॉर्क मिल सकता है ।
होंडा कार्स इंडिया का दावा है कि 2019 में जैज़ की 70 परसेंट डिमांड CVT वेरिएंट के लिये निकली थी। पिछले महीनों में होंडा कार्स इंडिया पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी और फेसलिफ्ट डब्ल्यूआर-वी को लॉन्च कर चुकी है।
Jazz 2020 में क्रोम फिनिश के साथ नई हाई-ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, डीआरएल के साथ एलईडी हेड लाइट्स, फ्रेश एलईडी फॉग लैंप शामिल हैं। इसके अलावा इसमें लैंप, एक सिग्नेचर रियर एलईडी विंग लाइट और बंपर भी दिया गया है।
Jazz 2020 में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूअल फ्रंट एयरबैग, ABS-EBD, मल्टी-व्यू रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, इम्पेक्ट मिटिगेशन फ्रंट हेड रेस्ट, इंजन इमोबिलाइज़र का भी प्रयोग किया गया है।
होंडा कार्स इंडिया का दावा है New Jazz मैन्यूअल 16.6 और CVT 17.1 किमी का माइलेज देने में सक्षम है।
Honda New Jazz Variant & Price
New Jazz | V | VX | ZX |
---|---|---|---|
Manual | Rs. 7 49 900 | Rs. 8 09 900 | Rs. 8,73,900 |
CVT Automatic | Rs. 8 49 900 | Rs. 9 09 900 | Rs. 9 73 900 |