Honda 2W ने कहा है कि उसने वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रेल-जनवरी के 10 महिने की अवधि में 5163559 लाख गाडिय़ां बेचीं। कम्पनी का दावा है कि यह उसके भारत में 17 साल के ऑपरेशन्स में किन्हीं भी 10 महिने में हुई सेल्स का रिकॉर्ड है।
Honda 2W के अनुसार अच्छी डिमांड बनी रहने के कारण स्कूटर की सेल्स में 20 परसेंट ग्रोथ हुई और इन दस महिनों में कम्पनी ने 3231297 (32 लाख 31 हजार 297) स्कूटर बेचे। इसी तरह मोटरसाइकल मॉडलों की सेल्स में 23 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की गई।
कम्पनी के अनुसार इन दस महिनों में उसके एक्सपोर्ट में भी 27 परसेंट की बढ़ोतरी हुई।
इन दस महिनों में कम्पनी ने लोकल मार्केट में कुल 4868223 (48 लाख 68 हजार 223) टू-व्हीलर बेचे जो पिछले वित्त वर्ष के पहले दस महिनों में हुई 4016089 (40 लाख 16 हजार 89) यूनिट्स की सेल्स के मुकाबले 21 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की गई।
इन दस महिनों में Honda 2W ने 295336 टू-व्हीलर एक्सपोर्ट किये जो 2016-17 के दस महिनों में हुये 232399 यूनिट्स के एक्सपोर्ट के मुकाबले 27 प्रतिशत ज्यादा है।
इस तरह लोकल और एक्सपोर्ट सेल्स मिलाकर होन्डा टू-व्हीलर ने 22 परसेंट ग्रोथ के साथ 4248488 के मुकाबले कुल 5163559 (51 लाख 63 हजार 559) टू-व्हीलर बेचे।
Honda 2W के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यादविंदर सिंह गुलेरिया के अनुसार कम्पनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के शुरूआती 10 महिनों में 9 लाख नये कस्टमर जोड़े हैं।