चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में Honda मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने Bajaj ऑटो को पीछे छोड़ दिया है। घरेलू बाजार में बाइक सेल्स के लिहाज से अब Honda दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। चालू वित्त वर्ष की अप्रेल-सितम्बर की अवधि में Honda ने घरेलू बाजार में 10,48,143 मोटरसाइकल बेची हैं जो कि पिछले साल की पहली छमाही में हुई सेल्स के मुकाबले 19.8 परसेंट ज्यादा है।
सियाम की रिपोर्ट के अनुसार अप्रेल-सितम्बर में Bajaj ऑटो की बाइक सेल्स 10.45 परसेंट घटकर 10,10,559 यूनिट्स रह गई।
पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में Honda टू-व्हीलर की बाइक सेल्स 8,74,852 यूनिट्स रही थी वहीं Bajaj ऑटो ने 11,28,425 बाइक्स बेची थीं।
बाइक मार्केट में अभी भी Hero Motocorp लीडर बनी हुई है। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली छमाही में Hero Motocorp ने 33,44,292 वाहन बेचे हैं जबकि एक साल पहले समान अवधि में कम्पनी की सेल्स 30,34,504 यूनिट्स रही थी। इस तरह उसकी सेल्स में 10.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
हालांकि, स्कूटर सेल्स के मामले में Hero Motocorp ने चेन्नई की TVS मोटर कंपनी से दूसरा स्थान गंवा दिया है। अप्रेल-सितम्बर में Hero Motocorp की स्कूटर सेल्स 4,43,321 यूनिट्स रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुई 4,48,321 यूनिट्स की सेल्स के मुकाबले 1.12 प्रतिशत कम है।
वहीं TVS मोटर कंपनी की सेल्स अप्रेल-सितम्बर में 41.3 प्रतिशत बढक़र 5,66,362 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,00,804 यूनिट्स रही थी। मोटरसाइकल बाजार में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में Royal Enfield की सेल्स 23.17 प्रतिशत बढक़र 3,78,304 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,07,150 इकाई रही थी।
स्कूटर सैगमेंट में Suzuki मोटरसाइकिल लाभ में रही। अप्रेल-सितम्बर की अवधि में उसकी सेल्स 61.8 प्रतिशत बढक़र 2,02,771 यूनिट्स जबकि पिछले साल इन्हीं छह महिनों में कम्पनी ने कुल 1,25,318 स्कूटर बेचे थे। अब यह इस खंड में Yamaha इंडिया के बाद पांचवीं सबसे बड़ी कम्पनी है। इस अवधि में Yamaha इंडिया की स्कूटर सेल्स पांच परसेंट घटकर 2,26,249 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,38,241 इकाई रही थी।