Ford इंडिया ने अपने बेस्ट सेलर कॉम्पेक्ट एसयूवी मॉडल Ecosport की 4379 को रीकॉल करने की घोषणा की है। कम्पनी ने कहा हैं कि वह मई 2017 से जून 2017 के बीच चेन्नई प्लांट में बनी ईकोस्पोर्ट के फ्रंट लोअर कंट्रोल आर्म की वेल्डिंग की जांच करने के लिये इन गाडिय़ों का वॉलंटरी रीकॉल कर रही है। Ford इंडिया के अनुसार वेल्डिंग की खामी के चलते इन गाडिय़ों के स्टीयरिंग कंट्रोल पर असर पड़ सकता है।
कंट्रोल आर्म दरअसल सस्पेंशन को गाड़ी के फ्रेम से कनेक्ट करता है।
इंडिया ने कहा है कि वह इनके अलावा नवम्बर 2017 से दिसम्बर 2017 के बीच बनी Ecosport की फ्रंट ड्राइवर व पैसेंजर सीट्स के रीक्लाइनर लॉक की जांच करने के लिये भी कस्टमर से सम्पर्क कर रही है।
इस तरह कम्पनी ने कुल 5397 ईकोस्पोर्ट को रीकॉल किया है।
Ford ने ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट अवतार को नवम्बर 2017 में लॉन्च किया और कुछ महिने पहले कम्पनी ने 1.0 ली. Ecoboost इंजन को भी रीलॉन्च किया है।
इससे पहले मई 2016 में 48 हजार के करीब फोर्ड ईकोस्पोर्ट को बंडल क्लिप बदलने के लिये वापस बुलाया गया था।
फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट को भारत में पहली बार जून 2012 में लॉन्च किया था और यह कॉम्पेक्ट एसयूवी सैगमेंट में मारुति विटारा ब्रेज़ा के आने से पहले बेस्ट सेलर थी। लेकिन सैगमेंट में कम्पीटिशन बढऩे और नये मॉडल आने के बावजूद यह साल में अमूमन 50 हजार कस्टमर तक पहुंच रही है।