Ford India ने कुछ महिने पहले लॉन्च नये मॉडल Ford Figo और Ford Aspire की कीमतों में बड़ी कटौती की है। फोर्ड इंडिया ने अभी मार्च में कॉम्पेक्ट एसयूवी मॉडल ईकोस्पोर्ट की प्राइस में भी कमी की थी।
यह कटौती 25 हजार से 91 हजार रुपये के बीच की गई है। इस कटौती के बाद Ford Aspire का टाइटेनियम+ वैरियेंट 789850 के बजाय 680150 रुपये की नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। जबकि Ford Figo का पेट्रोल में टॉप एंड वैरियेंट 628700 रुपये वहीं डीजल में टॉप एंड वैरियेंट 717750 रुपये नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा।
फोर्ड इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुराग मल्होत्रा के अनुसार फोर्ड इंडिया अपने कस्टमर को टेक्नोलॉजी के लिहाज से एडवांस और सेफ प्रॉडक्ट देने के लिये प्रतिबद्ध है।
मल्होत्रा के अनुसार नई घटी हुुई कीमतें तुरंत लागू हो जायेंगी। कीमतों में कटौती के बाद Ford Figo और Ford Aspire कस्टमर के लिये पहले से ज्यादा वैल्यू फोर मनी प्रॉडक्ट बन जायेंगे।
इन दोनों मॉडलों को कम्पनी ने 2015 में लॉन्च किया था इनमें 6 एअरबैग, एपलिंक के साथ सिंक, 5-स्पीड मैन्यूअल व ड्यूअल क्लच पावरशिफ्ट 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रान्समिशन आदि के विकल्प दिये गये हैं।
कम्पनी ने जुलाई में घरेलू मार्केट में 7076 गाडिय़ां बेचीं जबकि पिछले वर्ष जुलाई में 4362 यूनिट्स की ही बिक्री हो पाई थी। जुलाई में कम्पनी का एक्सपोर्ट भी 8754 के मुकाबले 10666 यूनिट्स रहा। हालांकि इंडस्ट्री रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जुलाई में कम्पनी सिर्फ 710 फीगो और 748 एस्पायर ही बेच पाई थी।
मार्च में Maruti Vitara Brezza के एग्रेसिव प्राइस पर आने और बहुत अच्छे रेस्पॉन्स को देखते हुये Ford India फोर्ड इंडिया ने अपने कॉम्पेक्ट एसयूवी मॉडल Ecosport की प्राइस में भी बड़ी कटौती की थी। यह कटौती करीब 53 हजार से 1.12 लाख रुपये के बीच की गई थी और इसके चलते ईकोस्पोर्ट की एंट्री प्राइस 722500 से घटकर 668800 रुपये पर आ गई।