Ford इंडिया ने भारत में अपने बेस्ट सेलर मॉडल Ford Ecosport का नया टॉप एंड वैरियेंट टाइटेनियम+ लॉन्च किया है। पेट्रोल इंजन के साथ आये इस वैरियेंट में 1.5 ली. का 3-सिलिंडर इंजन लगा है। इस इंजन को कम्पनी ने कुछ महिने पहले आये ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट अवतार के साथ पेश किया था। 10.47 लाख रुपये की प्राइस में आये टाइटेनियम+ पेट्रोल वैरियेंट में 5-स्पीड मैन्यूअल ट्रान्समिशन दिया गया है। अब तक यह वैरियेंट 6-स्पीड गियरबॉक्स में ही उपलब्ध था।
फोर्ड इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग राहुल गौतम के अनुसार जबसे नई Ford Ecosport पेश की गई है कस्टमर पेट्रोल इंजन के साथ टॉप-एंड वैरियेंट और 6 एअरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स की मांग कर रहे थे।
फोर्ड ने Ecosport टाइटेनियम+ पेट्रोल वैरियेंट में 6 एअरबैग, प्रीमियम लेदर इंटीरियर, कार्गो एरिया मैनेजमेंट सिस्टम, फ्लेट बैड सीट्स, ग्लोव बॉक्स इल्यूमिनेशन, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हैडलैम्प, 17 इंच के अलॉय व्हील, रिअर व्यू कैमरा, पैडल शिफ्ट, क्रूज़ कंट्रोल और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट आदि फीचर्स दिये हैं।
Ecosport टाइटेनियम+ मैन्यूअल वैरियेंट में लगे 1.5 ली. के ड्रेगन पेट्रोल इंजन से 122 पीएस पावर और 150 एनएम टॉर्क मिलता है।
कम्पनी ने इस वैरियेंट मेें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टच स्क्रीन सिंक 3.0 इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।
फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट को भारत में जून 2012 में लॉन्च किया था और तब से ही यह कम्पनी का बेस्ट सेलर मॉडल बना हुआ है।
नये वैरियेंट के लॉन्च होने के साथ ही ईकोस्पोर्ट रेंज में अब 7.77 लाख से 11.30 लाख रुपये के बीच पेट्रोल व डीजल और मैन्यूअल व ऑटो ट्रान्समिशन ऑप्शन में कुल 11 वैरियेंट्स हो गये हैं।
4 मीटर से कम लम्बाई के कॉम्पेक्ट एसयूवी सैगमेंट में अभी मारुति विटारा ब्रेज़ा बेस्ट सेलर है और हर महिने औसत 12 हजार बिक रही हैं। सैगमेंट में सेल्स के लिहाज से Ford Ecosport दूसरे पायदान पर है और इसकी महिने में औसत 4500 यूनिट्स बिकती हैं।