इलेक्ट्रिक वाहनों पर आधारित मेला EV एक्सपो यहां 22 दिसंबर से शुरू होगा। इसमें 100 से अधिक राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय Electric Vehicles कंपनियों के भाग लेने की उ मीद है।
मेले की आयोजक ऑल्टियस ऑटो सॉल्यूशंस के अनुसार यह अपनी तरह का पांचवां आयोजन है जिसका उद्घाटन सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।
मेले के संयोजक राजीव अरोरा के अनुसार प्रगति मैदान में इस आयोजन में देश दुनिया की 100 से अधिक कंपनियां प्रदूषण रहित नये ई-रिक्शा, ई-कार्ट्स, ई-बाइक, ई-स्कूटर, ई-साइकल, ई-लोडर व बसों का प्रदर्शन करेंगे।
अरोरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को 2030 तक 100 परसेंट इलेक्ट्रिक वाहन राष्ट्र बनाने का जो लक्ष्य रखा उसके लिहाज से यह आयोजन और भी महत्वपूर्ण है। मेले से एक दिन पहले 21 दिसंबर को इंटरनेशनल सेंटर फोर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) द्वारा एक दिवसीय स मेलन का आयोजन किया जाएगा।