फोर्ड इंडिया ने 5.55 लाख रुपये की एंट्री प्राइस पर Ford Aspire के फेसलिफ्ट अवतार को पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ 5 वैरियेंट्स में लॉन्च किया है।
Ford Aspire को कम्पनी ने 3 इंजन ऑप्शन में पेश किया है। 1.2 ली. के नये 3-सिलिंडर टीआईवीसीटी पेट्रोल इंजन से 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क मिलता है। कम्पनी का दावा है कि इस इंजन से 20.4 किमी का मायलेज मिल सकता है। वहीं डीजल इंजन 1.5 ली. का है जिससे 100 पीएस की पीक पावर और 215 एनएम का टॉर्क जेनरेट होता है और इस इंजन का सर्टिफाइड मायलेज 26.9 किमी है।
तीसरा इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल है जिसे कम्पनी ने ऑटोमेटिक गियर के साथ एक वैरियेंट में दिया है। इस इंजन की पीक पावर 123 पीएस है।
नई Ford Aspire में डायनामिक 3-डायमेंशनल सेल्यूलर गिल दी गई है जिससे इसके फ्रंट फेशिया को फ्रेश फील मिलती है। फोगलैम्प का डिजायन नया है और इन्हें क्रोम बीजल से फ्रंट फेशिया प्रीमियम महसूस होता है। हैडलैम्प की ब्लैक इन्केसिंग से नई फोर्ड एस्पायर को स्पोर्टी फील मिलती है। 15 इंच के टायर और प्रीमियम अलॉय व्हील से इसका स्टान्स भी बेहतर हुआ है।
नई Ford Aspire में रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोक्लाइमेट कंट्रोल, दो यूएसबी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रोक्रोमेटिक ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटोमेटिक हैडलैम्प आदि फंक्शनल फीचर्स दिये गये हैं।
इसमें कम्पनी ने ड्यूअल फ्रंट एअरबैग सभी वैरियेंट्स में स्टेन्डर्ड फीचर के रूप में शामिल किये हैं वहीं टॉप ट्रिम टाइटेनियम में 6 एअरबैग हैं। साथ ही एबीएस-ईबीडी भी स्टेन्डर्ड हैं।
नई Ford Aspire में 6.5 इंच का सिंक-3 टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जिसमेंं एड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ वॉइस कमांड की सुविधा है।
कम्पनी इस पर 2+3 यानी 5 साल या 1 लाख किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है और दावा है कि फोर्ड एस्पायर पेट्रोल की 1 लाख किलोमीटर तक मेंटीनेन्स सिर्फ 35 पैसे किलोमीटर है वहीं डीजल इंजन के लिये सिर्फ 46 पैसे किलोमीटर मेंटीनेन्स लागत आती है।
इस सैगमेंट में मारुति डिज़ायर सबसे कामयाब कार है जो महिने औसत 20 हजार यूनिट्स बिक रही हैं। दूसरे पायदान पर होन्डा अमेज़ है और महिने में औसत 8 हजार यूनिट्स कस्टमर तक पहुंच रही हैं। इसके अलावा टाटा अमेज़, टाटा टिगोर और ह्यूंदे एक्सेंट आदि मॉडल भी हैं।
New Ford Aspire Variants and Price
Manual Transmission | Petrol (1.2L TiVCT) | Diesel (1.5L TDCi) | |
New Ford Aspire Ambiente | INR 555,000 | INR 645,000 | |
New Ford Aspire Trend | INR 599,000 | INR 689,000 | |
New Ford Aspire Trend [+] | INR 639,000 | INR 729,000 | |
New Ford Aspire Titanium | INR 679,000 | INR 769,000 | |
New Ford Aspire Titanium [+] | INR 724,000 | INR 814,000 | |
Automatic Transmission | Petrol (1.5L TiVCT) | ||
New Ford Aspire Titanium | INR 849,000 |