Audi इंडिया ने इन दिनों स्पोर्ट्स कैरेक्टर वाले मॉडलों पर दांव बढ़ा रही है। कम्पनी ने RS6 का अवांत बॉडी स्टाइल वाला वैरियेंंट पेश किया है जिसकी नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपये है। RS6 में 4 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगा है जिससे 560 बीएचपी पावर मिलती है। 305 किमी की टॉप स्पीड वाली यह कार 100 की स्पीड पकडऩे में 3.9 सैकंड लेती है। कम्पनी का दावा है कि RS6 परफॉर्मेन्स कार है जिसे रोजमर्रा इस्तेमाल किया जा सकता है। Audi इंडिया के प्रमुख जो किंग के अनुसार इस वर्ष कम्पनी स्पोर्ट्स कैटेगरी में आर8 एलएमएक्स, नई टीटी कूपे और आरएस7 स्पोर्ट्सबैक आदि तीन मॉडल पेश कर चुकी है। RS6 अवांत में सिलिंडर ऑन डिमांड टेक्नोलॉजी है जिसे जरूरत नहीं होने पर चार सिलिंडर बंद हो जाते हैं। इससे फ्यूल एफीशियेंसी बेहतर होती है और कार्बन उत्सर्जन मेंं कमी आती है। इसमें अडैप्टिव एअर सस्पेंशन है जो बॉडी को 20 मिमी नीचा कर देता है। आरएस6 अवांत में चार ड्राइव मोड ऑटो, कम्फर्ट, डायनामिक और इंडिविजुअल भी हैं जिन्हें यूजर अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से चुन सकता है और ड्राइव मोड के हिसाब से सस्पेंशन भी कस्टमाइज किया जा सकता है। किंग के अनुसार इस मॉडल को सीबीयू आयात किया जायेगा।