लक्जरी कार कम्पनी मर्सीडीज बेंज इंडिया ने भारत में 20 साल के इतिहास में पहली बार एक साल में दस हजार से ज्यादा गाडिय़ां बेचने में कामयाबी पाई है। कम्पनी ने कहा है कि साल 2014 में उसने 10201 गाडिय़ां बेचीं जो कैलेंडर वर्ष 2013 में हुई 9003 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है। यह लगातार दूसरा वर्ष रहा जब कम्पनी की बिक्री दहाई अंकों में बढ़ी हैं।
मर्सीडीज बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ एबरहर्द कर्न के अनुसार 2014 में कम्पनी के प्रॉडक्ट्स की मांग बहुत मजबूत रही है और कई मॉडल लम्बी वेटिंग पर रहे। इस दौरान मर्सीडीज के दस नये मॉडल बाजार में आये साथ ही कम्पनी ने 14 नये डीलर आउटलैट भी खोले। वर्ष 2014 में मर्सीडीज ने अपने एएमजी पोर्टफोलियो के लिये 3 एएमजी परफॉर्मेन्स सेंटर भी शुरू किये। इसके अलावा मर्सीडीज बेंज फायनेन्शियल और यूज्ड कार ब्रांड भी लॉन्च किया गया।
कर्न के अनुसार अब कम्पनी के देश के 37 शहरों में 68 आउटलैट हो गये हैं।