ह्यूंदे इंडिया तेजी से बढ़ते एसयूवी सैगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिये फेस्टिव सीजन में IX25 को लॉन्च करेगी। अभी कम्पनी के पोर्टफोलियो में केवल टॉप एंड सांता फे एसयूवी है।
Hyundai India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव के अनुसार सेडान सैगमेंट में कम्पनी के पोर्टफोलियो में ईऑन से इलांट्रा तक बड़ी रेंज मौजूद है। लेकिन सबसे तेज बढ़ते एसयूवी सैगमेंट में सिर्फ सांता फे है। कम्पनी एसयूवी सैगमेंट में नये मॉडल पेश कर अपनी रेंज को पूरा करने की कोशिश में है।
कम्पनी भारत में अपनी बिक्री को 5 लाख यूनिट्स के पार पहुंचाना चाहती है और इसे देखते हुये बिक्री बढ़ाने के लिये एसयूवी सैगमेंट में कई मॉडल लॉन्च करेगी।
श्रीवास्तव के अनुसार इलीट आई-20 के क्रोसओवर अवतार आई-20 एक्टिव के जरिये उन कस्टमर को ऑप्शन मिलेगा जो कम बजट में स्टाइलिश और स्पोर्टी एसयूवी चाहते हैं। यह भारत में कम्पनी का नौवां मॉडल है।
आई20 एक्टिव का मुकाबला टोयोटा ईटिओस क्रॉस, फिएट अवेंत्यूरा और फोक्सवैगन क्रॉस पोलो जैसे मॉडलों से होगा।