रेनो इंडिया ने प्रीमियम हैचबैक सैगमेंट के मॉडल पल्स के नये अवतार को लॉन्च किया है। नई पल्स में ऑटोमेटिक हैडलैम्प, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट की सुविधा दी गई है। इसमेंं इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, फोल्डेबल रिअर व्यू मिरर व ब्लूटूथ और यूएसबी सुुविधा वाला 2-डिन म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स के रूप में नई पल्स में ईबीडी के साथ एबीएस, 2 फ्रंट एअरबैग और क्रेश सेंसर दिये गये हैं।
निसान माइक्रा के इस रीबैज अवतार में 1.2 लीटर का पेट्रोल व 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। इसे लॉन्च करते हुये रेनो इंडिया के एमडी और सीईओ सुमित साहनी ने कहा कि पल्स कम्पनी के पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा है और नई स्टायलिंग व नये फीचर्स से अब कहीं अधिक आकर्षक पैकेज बन गया है। साहनी के अनुसार देश में रेनो के 157 सेल्स व सर्विस आउटलैट हैं। नई पल्स की नई दिल्ली में शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है।