प्रीमियम प्राइसिंग के बावजूद इलीट आई-20 ह्यूंदे के लिये तुरुप साबित हुई और इसका फायदा कम्पनी को 2014 के सेल्स वॉल्यूम में भी मिला है। कम्पनी ने 2014 में 4.11 लाख गाडिय़ां बेचीं जो 2013 के फिगर 3.80 लाख के मुकाबले 8.27 फीसदी अधिक है। जुलाई में डिस्पैच शुरू करने से दिसम्बर तक कम्पनी ने कुल 45916 इलीट आई-20 बेचीं। यानि हर महिने औसत 7600 जो पुरानी पीढ़ी की आई-20 के हर महिने की औसत 3 हजार यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले ढाई गुना है।
ह्यूंदे का दूसरा बेस्ट सेलर मॉडल आई-10 ग्रांड है जिसकी पिछले छह महिने में करीब 46 हजार यूनिट्स की बिक्री हुई है और यह औसत 7600 के स्तर पर टिकी हुई है। लेकिन कॉम्पेक्ट सेडान मॉडल एक्सेंट कम्पनी के लिये चिंता का कारण बन रहा है। जुलाई में 6652 एक्सेंट बिकी थीं लेकिन उसके बाद से यह लगातार फिसल रही है। दिसम्बर में एक्सेंट की बिक्री 3204 यूनिट्स ही रह गई। एंट्री लेवल हैचबैक इऑन भी औसत 6-7 हजार के स्तर पर स्थिर हो चुकी है। दिसम्बर में कम्पनी ने सांत्रो की सिर्फ 1 यूनिट डिस्पैच की। इसका सीधा अर्थ है कि यह मॉडल अब इतिहास हो चुका है।