बजाज ऑटो ने 14 साल से स्पोर्ट्स सैगमेंट में अव्वल अपने बाइक मॉडल पल्सर का आरएस200 अवतार लॉन्च किया है। आरएस का यहां अर्थ रेस स्पोर्ट है। कम्पनी ने इसके दो वैरियेंट नॉन एबीएस और एबीएस पेश किये हैं जिनकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.18 और 1.30 लाख रुपये है।
यह पल्सर का फुल फेयरिंग अवतार है और इसमें कम्पनी ने यैलो और रैड कलर ऑप्शन दिये हैं। यह पल्सर रेंज का पहला मॉडल है जिसमें एबीएस का विकल्प है। कम्पनी ने इसमें बॉश के सिंगल चैनल एबीएस का इस्तेमाल किया है।
कम्पनी का दावा है कि स्पोर्ट्स बाइक सैगमेंट में पल्सर रेंज का मार्केट शेयर 43 फीसदी है और इस मॉडल की हर महिने करीब 2500 यूनिट्स बिकने की उम्मीद है।
यह 199.5 सीसी के 4-स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस जिससे 24.2 बीएचपी पावर और 1.9 केजी का टॉर्क मिलता है। पल्सर आरएस200 को कम्पनी ने पल्सर 200एनएस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इंजन भी एक ही है लेकिन रिट्यून कर इसकी पावर बढ़ाई गई है। इस बाइक का इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और 3-स्पार्क प्लग से लैस है। 6-स्पीड गियरबॉक्स वाली पल्सर आरएस200 की टॉप स्पीड 141 किमी है और कम्पनी का दावा है कि यह फास्टेस्ट पल्सर है।