टोयोटा किर्लोस्कर की नजर भारत के तेजी से बढ़ते लक्जरी पैसेंजर कैब सैगमेंट पर है। कम्पनी ने ग्रेटर नोइडा में चल रहे सियाम बस एंड स्पेशल वेहीकल शो में हाईएस के नाम से लक्जरी वैन को डिस्प्ले किया है।
इंटर और इंट्रा सिटी कम्यूटिंग के लिये बेहद कम्फर्टेबल हाईएस को डिस्प्ले करते हुये टोयोटा किर्लोस्कर के निदेशक और सेल्स व मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट एन राजा ने कहा कि प्रीमियम फीचर्स से लैस हाईएस दुनिया के 140 देशों में बिक रहा है और इसकी 60 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। ड्राइवर सहित 10 सीट की इस पैसेंजर वैन में 4 सीटिंग रो के अलावा लगेज स्पेस भी काफी है।
इसमें पावर स्लाइड दरवाजों के अलावा, एअरकंडिशनर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, रीअर विंडो डीफोगर, सीडी-यूएसबी-6 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, रिअर और रिवर्स कैमरा आदि फीचर्स दिये गये हैं।
हाईएस में 2982 सीसी का डीजल यूरो-4 इंजन है जिससे 136 पीएस पावर और 300 एनएम का टॉर्क मिलता है। 4-स्पीड ऑटो ट्रान्समिशन से लैस इस वैन में एबीए, हाई माउंटेड एलईडी स्टॉप लैम्प, फ्रंट फोग लैम्प, ड्यूअल फ्रंट एअरबैग, कोलेप्सीबल स्टीयरिंग कॉलम आदि सेफ्टी फीचर्स दिये गये हैं।
कम्पनी ने इस मॉडल को ऑटो एक्स्पो में भी डिस्प्ले किया था और अब माना जा रहा है कि 2015 में इसे लॉन्च किया जा सकता है।