Hyundai ने इलीट आई-20 पर आधारित क्रॉसओवर एसयूवी मॉडल आई20 एक्टिव पेश किया है। इसके पेट्रोल वैरियेंट में 1.2 लीटर का कापा इंजन लगा है जिससे 6 हजार आरपीएम पर 83 पीएस पावर मिलती है वहीं डीजल इंजन 1.4 लीटर का है जो 4 हजार आरपीएम पर 90 पीएस पावर और 22.4 केजी का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन के लिये कम्पनी ने 17.19 और डीजल इंजन के लिये 21.19 किमी के मायलेज का दावा किया है।
I20 Active के सैगमेंट में पहले से ही टोयोटा ईटिओस क्रॉस, फिएट अवेंत्यूरा और फोक्सवैगन कॉसपोलो मौजूद हैं। आई20 एक्टिव की ही तरह ये तीनों मॉडल भी पहले से बिक रहे प्रीमियम हैचबैक मॉडलों के स्पोर्टी स्टाइल वाले अवतार है। ह्यूंदे इंडिया के सीनियर मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव के अनुसार आई20 एक्टिव को कम्पनी ने कम बजट में स्टाइल, फीचर्स और स्पोर्टी फील चाहने वाले कस्टमर के लिये खासतौर पर पेश किया है। यह कम्पनी का पहला मास सैगमेंट एसयूवी मॉडल है।